सनी लियोनी का टीवी पर 'कॉन्डम विज्ञापन' देखकर महिलाओं को शर्म आती है, इसे बंद करो: RPI

rpi-demand-ban-on-sunny-leone-condom-advertisement
मुंबई, 17 अप्रैल: फिल्म अभिनेत्री सनी लियोनी एक बार फिर से विवादों में फंस गयी हैं, उनके कॉन्डम के विज्ञापन का विरोध शुरू हो गया है क्योंकि यह विज्ञापन बहुत अश्लील है, आज मुंबई में रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (RPI) की महिला शाखा ने सनी लियोनी के कॉन्डम विज्ञापन को रोकने की मांग की है, जानकारी के लिए बता दें कि RPI के अध्यक्ष रामदास अठावले केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं.

पार्टी की नेता शीला गांगुर्दे के मुताबिक 'सनी लियोनी का कॉन्डम विज्ञापन इतना अश्लील है कि इसे देखकर सभी महिला दर्शक बहुत शर्मिंदगी महसूस करती हैं, यह एक गन्दा दृश्य है और इसका मकसद अश्लीलता फैलाना है, उन्होंने यहाँ भी कहा कि जब ऐसे विज्ञापन टीवी चैनलों पर दिखाए जाते हैं तो घर में रहने वाली माताओं, बहनों और बेटियों को बहुत शर्मिंदगी महसूस होती है और लोग साथ में बैठकर टीवी नहीं देख पाते हैं.

शीला गांगुर्दे  ने कहा कि सनी लियोनी के विज्ञापन का कई महिलाओं ने विरोध किया है, यह विज्ञापन देखकर उन्हें शर्मिंदगी महसूस होती है, विज्ञापन देखकर ऐसा लगता है कि कॉन्डम का प्रचार कम बल्कि परुषों को वाहियात तरीके से उत्तेजित करने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि भारत विकासशील देश है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि टीवी पर अश्लील विज्ञापन दिखाया जाए तो परिवार के लोग एक साथ बैठकर उसे देखें, एक हप्ते में इस विज्ञापन पर रोक लगनी चाहिए अन्यथा आन्दोलन किया जाएगा.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

Maharashtra

States

Post A Comment:

0 comments: