रमन सिंह ने भी किया धमाका, छत्तीसगढ़ में चरणबद्ध तरीके से की जाएगी शराबबंदी, आदत बदल लें शराबी

raman-singh-stated-complete-sharabbandi-in-chhatisgarh-in-steps

पटना, 11 अप्रैल: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने भी आज धमाकेदार घोषणा करते हुए कहा कि राज्य में धीरे धीरे चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी की जाएगी। बिहार की अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन मंगलवार को रमन सिंह मुंगेर के विश्व प्रसिद्ध 'बिहार स्कूल ऑफ योग' (योगाश्रम) पहुंचे, जहां उन्होंने स्वामी निरंजनानंद सरस्वती से मुलाकात की। 

इसके बाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि छत्तीसगढ़ में चरणबद्ध तरीके से शराबबंदी की जाएगी, जिसकी शुरुआत कर दी गई है। उन्होंने कहा, "राज्य में पहले से ही तीन हजार तक की आबादी वाले गांवों में शराबबंदी है, लेकिन अब शराबबंदी को लेकर मैं पूरे राज्य में पहल करूंगा।"

रमन ने इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मुलाकात की। सोमवार को रमन सिंह पटना पहुंचे थे और उन्होंने राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मुलाकात की थी। 

उल्लेखनीय है कि बिहार में पिछले साल अप्रैल माह से पूर्ण शराबबंदी लागू है। 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने भी सोमवार को राज्य में चरणबद्घ तरीके से शराबबंदी लागू करने की घोषणा की थी। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: