PM MODI बोले, अब हर भारतीय स्पेशल, हर भारतीय VIP

After ending VVIP culture and remove red light pm modi said not every indian is special and every indian is VIP
modi-said-every-indian-is-special-every-indian-is-a-vip

New Delhi, 19 April: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज बहुत बड़ा फैसला करते हुए लाल बत्ती की हत्या करके देश से VIP कल्चर ख़त्म कर दिया, अब देश का कोई भी व्यक्ति अपनी गाडी में लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा, स्वयं प्रधानमंत्री मोदी भी लाल बत्ती वाली गाडी का इस्तेमाल नहीं करेंगे, मोदी के इस बड़े काम की हर कोई तारीफ कर रहा है.

मोदी ने VVIP कल्चर ख़त्म करने के बाद कहा 'अब से हर भारतीय स्पेशल है और हर भारतीय VIP है'.
मोदी ने कहा कि यह काम बहुत पहले हो जाना चाहिए था, मुझे ख़ुशी है कि अब एक बड़ी शुरुआत हो रही है.
जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने आज एक और बड़ा फैसला करते हुए गाड़ियों में लाल बत्ती के इस्तेमाल पर पाबन्दी लगा दी है, आने वाली 1 मई से यह नियम लागू हो जाएगा और केंद्र का कोई मंत्री गाडी में लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेगा.

यह भी खबर आ रही है कि 1 मई से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे और उन्होंने ऐसा करना अभी से शुरू कर दिया है, हाल ही में गुजरात दौरे पर मोदी की गाडी में लाल बत्ती नहीं लगी थी, यही नहीं उनके काफिले की किसी भी गाड़ी में लाल बत्ती नहीं लगी थी, ऐसा लगता है कि मोदी ने खुद पर भी यह नियम लागू किया है भले ही उनका नाम नियम से बाहर पांच लोगों में शामिल है.
red-light-in-vehicle
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: