अयोध्या में ‘राम मंदिर’ का निर्माण करने पहुंचा 'मुस्लिम कारसेवक मंच' साथ लाया ट्रक भरकर ईंटें

Muslim Karsewak Manch members arrive in Ayodhya with a truck full of bricks as part of their campaign to build Ram Temple
muslim-kar-sewak-manch-ram-mandir
अयोध्या, 21 अप्रैल: राम मंदिर के समर्थकों के लिए खुशखबरी है क्योंकि अब लगता है राम मंदिर का निर्माण होकर रहेगा, आज राम मंदिर के निर्माण के लिए एक मुस्लिम संगठन जिसे मुस्लिम कारसेवक मंच कहा जाता है, वह खुद आगे आया है और अपने साथ ट्रक भरकर ईंटें लेकर अयोध्या पहुँच भी गया है.
जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा नहीं है कि भारत के सभी मुस्लिम राम मंदिर का विरोध करते हैं, करोड़ों मुस्लिम राम मंदिर निर्माण के समर्थन में भी हैं क्योंकि उन्हें पता है कि श्रीराम हिन्दुओं के लिए क्या मायने रखते हैं, इन्हीं समर्थकों में कार सेवक मंच भी हैं, इसीलिए आज ये खुद राम मंदिर निर्माण के लिए आगे आये हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो कुछ दिन में राम मंदिर निर्माण का काम शुरू भी हो जाएगा. 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Post A Comment:

0 comments: