मोदी-योगी राज में लाल बत्ती ख़त्म, अब मंत्रियों के गले में भगवा गमछा ही लाल बत्ती माना जाएगा

modi-sarkar-yogi-adityanath-sarkar-funny-news
New Delhi, 25 April: दिल्ली में मोदी सरकार और यूपी में योगी सरकार बनते ही देश से लाल बत्ती का युग समाप्त हो गया, काम तो अच्छा हुआ है लेकिन कुछ मंत्रियों को दुःख भी पहुंचा है क्योंकि लाल बत्ती ही उन्हें इज्जत, मान और सम्मान दिलाती थी, जब वे लाल बत्ती की गाड़ी में कहीं पहुँचते थे तो उनकी गाड़ी का गेट खोलने के लिए दर्जनों लोग हाथ बढ़ा देते थे लेकिन जब से गाड़ी से लाल बत्ती हटी है और उन्हें अपनी गाड़ी का गेट खुद ही खोलना पड़ता है साथ ही उतनी इज्जत और मान सम्मान भी नहीं मिल रहा है.

आपने देखा होगा कि जब कोई नेता मंत्री बनता है तो उसके यार दोस्त और रिश्तेदार कहते हैं - अब तो आपको लाल बत्ती मिल गयी, वे यह नहीं कहते कि आप तो मंत्री बन गए, बड़ी पोजीशन मिल गयी, उनके लिए मंत्री और पोजीशन कोई मायने नहीं रखता, उनके लिए केवल लाल बत्ती ही पोजीशन है, लाल बत्ती ही मंत्री है. अब ऐसे मंत्री और उनके परिवार वाले खून के आंसू बहा रहे हैं लेकिन ऐसे लोगों के लिए एक खुशखबरी है.

अब उन्हें अपनी पर्सनालिटी बढाने के लिए एक और आप्शन है, अब वे अपने गले में भगवा गमछा डाल सकते हैं, योगी तो भगवा वस्त्र ही पहनते हैं इसलिए उनकी पर्सनालिटी पहले से ही बनी हुई है, अगर मंत्रियों को अपनी पर्सनालिटी बढानी है, समाज में मोदी और योगी जैसा मान-सम्मान पाना है तो अपने लगे में भगवा गमछा बाँध लें, उन्हें वैसा ही मान सम्मान मिलेगा जैसा लाल बत्ती वाली गाड़ी में मिलता था, आज सोशल मीडिया पर किसी ने यह सुझाव दिया है.


फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: