ख़त्म हुआ VVIP कल्चर, पांच व्यक्तियों को छोड़कर कोई नहीं करेगा लाल बत्ती का इस्तेमाल

modi-cabinet-end-vvip-culture-only-5-person-allowed-red-light

New Delhi, 19 April: केंद्र की मोदी सरकार ने आज एक और बड़ा फैसला करते हुए गाड़ियों में लाल बत्ती के इस्तेमाल पर पाबन्दी लगा दी है, आने वाली 1 मई से यह नियम लागू हो जाएगा और केंद्र का कोई मंत्री गाडी में लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेगा. आज मोदी सरकार के मंत्रिमंडल की बैठक में ये फैसला लिया गया.

ऐसा नहीं है कि कोई भी लाल बत्ती की गाड़ी का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा, सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे 5 व्यक्तियों को इस नियम से बाहर रखा गया है, ये लोग लाल बत्ती की गाडी का इस्तेमाल करते रहेंगे - ये पाँचों लोग हैं - राष्ट्रपति, उप-राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश और लोकसभा स्पीकर.

यह भी खबर आ रही है कि 1 मई से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी लाल बत्ती का इस्तेमाल नहीं करेंगे और उन्होंने ऐसा करना अभी से शुरू कर दिया है, हाल ही में गुजरात दौरे पर मोदी की गाडी में लाल बत्ती नहीं लगी थी, यही नहीं उनके काफिले की किसी भी गाड़ी में लाल बत्ती नहीं लगी थी, ऐसा लगता है कि मोदी ने खुद पर भी यह नियम लागू किया है भले ही उनका नाम नियम से बाहर पांच लोगों में शामिल है.
red-light-in-vehicle
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: