सोनू निगम के खिलाफ जारी हुआ फतवा, पुराने जूतों की माला पहनाने पर 10 लाख का ईनाम

Fatwa issue aganst Bollywood singer sonu nigam by saiyad atif ali qadri for hearting muslim sentiments
fatwa-issued-against-singer-sonu-nigam

कोलकाता, 19 अप्रैल: भारत के मशहूर सिंगर और फिल्म कलाकार सोनू निगम के खिलाफ एक मुस्लिम धर्मगुरु ने फतवा निकाल दिया है जिसमें कहा गया है कि अगर कोई सोनू निगम को पुराने जूतों की माला पहनाएगा तो उसे 10 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा.

खबर के अनुसार सैयद शाह आतेफ़ अली कादरी जो इस वक्त वेस्ट बंगाल अल्पसंख्यक यूनाइटेड काउंसिल के उपाध्यक्ष भी हैं, उन्होंने सोनू निगम की अजान पर की गयी टिप्पड़ी के विरोध में फतवा निकाला है, कादरी का कहना है कि सोनू निगम ने भारत के धर्मनिरपेक्ष संविधान का अपमान किया है इसलिए उन्हें देश से बाहर निकाल देना चाहिए, उन्होंने यह भी कहा कि सोनू निगम ने यह सब केवल पब्लिसिटी पाने के लिए किया है.

जानकारी के लिए बता दें कि सोनू निगम ने कल एक ट्वीट में कहा था कि वे मुस्लिम नहीं हैं फिर भी उन्हें अजान करके यानी लाउडस्पीकर में चिल्लाकर जगाया जाता है, इस धार्मिक गुंडागर्दी को कब तक बर्दास्त किया जाएगा, मंदिरों और गुरुद्वारों में भी ऐसा नहीं होना चाहिए, ये केवल गुंडागर्दी है बस.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: