जिसका अंदेशा था वही हुआ, दिल्ली वालों ने दबाया कमल का बटन, केजरीवाल की भैंस गयी पानी में

Exit Poll Result, BJP getting clear majority in MCD Election Result 2017, AAP Second and Congress third position
bjp-winning-mcd-election-with-clear-majority-in-exit-poll-result
New Delhi, 23 April: दिल्ली में जिसका अंदेशा था वही हुआ, Exit Poll में भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत मिलता दिख रहा है जबकि AAP और कांग्रेस का सफाया होने वाला है, अगर ये नतीजे सही हुए तो केजरीवाल का राजनैतिक कैरियर ख़त्म हो जाएगा क्योंकि अब दिल्ली वालों का भरोसा केजरीवाल पर से ख़त्म हो चुका है और एक बार भरोसा ख़त्म होने के बाद दिल्ली वाले शायद ही केजरीवाल पर दोबारा भरोसा करें क्योंकि इससे पहले भी वे केजरीवाल को एक बार माफ़ कर चुके हैं.

आज दिल्ली में MCD के चुनाव हुए, इंडिया टूडे और Axis My India के एग्जिट पोल में तीनों निगमों में बीजेपी को बहुमत दिया है, कुल 270 वार्डों में बीजेपी को 220 सीटें मिल रही हैं जबकि AAP को केवल 23-35 और कांग्रेस को 19-31 सीटें मिल रही हैं. असली नतीजे 25 अप्रैल यानी दो दिन बाद आएँगे.

Exit Poll Result:

नॉर्थ MCD (103 सीट): बीजेपी (78-84), कांग्रेस को (8-12), AAP(8-12) अन्य (1-3)
साउथ MCD (104 सीट): बीजेपी (79-85), कांग्रेस को (7-11), AAP (9-13) अन्य (1-3) 
ईस्ट MCD ( 63 सीट): बीजेपी (45-51), कांग्रेस को (4-8), AAP (6-10) अन्य (0-2)

AAP ने EVM को कोसना शुरू किया

सुबह से ही कहा जा रहा था कि केजरीवाल और उनके नेता शाम को ही EVM को कोसना शुरू कर देंगे, अब वैसा ही हो रहा है, AAP के सभी प्रवक्ता EVM को खराब बता रहे हैं, EVM में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं. केजरीवाल तो सुबह से ही EVM में गड़बड़ी का आरोप लगाना शुरू कर दिए थे.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: