BJP नेता सविता खत्री ने AAP के राशन कार्ड वाले नेता से कराया चुनाव प्रचार, BJP ने किया बर्खास्त

BJP expels Narela candidate Savita Khatri from party, now she is not a BJP candidate
bjp-parshad-candidate-savita-khatri-expelled-for-sandeep-kumar
दिल्ली, 18 अप्रैल: दिल्ली से एक बड़ी खबर आयी है, खबर है कि बीजेपी नेता और MCD चुनाव में महिला पार्षद उम्मीदवार सविता खत्री ने अपने चुनाव प्रचार में आम आदमी पार्टी के राशन कार्ड बनाने वाले नेता और पूर्व महिला कल्याण मंत्री संदीप कुमार को बुला लिया, जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई बीजेपी की जमकर फजीहत होने लगी, लोग कहने लगे - ये देखो, BJP वाले भी राशन कार्ड बनाने वाले नेता से चुनाव प्रचार करा रहे हैं, इसके बाद बीजेपी ने सविता खत्री को पार्टी से बर्खास्त कर दिया.

जानकारी के लिए बता दें कि संदीप कुमार आम आदमी पार्टी की सरकार में महिला एवं बाल कल्याण मंत्री थे लेकिन वे राशन कार्ड बनाने का लालच देकर महिलाओं के साथ सेक्स करते थे और उसकी VIDEO CD भी बना लेते थे, एक दिन उनका पर्दाफाश हो गया और केजरीवाल ने उन्हें मंत्री पद से हटा दिया, उन्हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया लेकिन MCD चुनाव में बीजेपी की तरफ से पार्षद उम्मीदवार सविता खत्री ने उन्हें अपना चुनाव प्रचार करने के लिए बुला लिया.

आपको बता दें कि सविता खत्री नरेला से BJP की पार्षद उम्मीदवार हैं, उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्त्रबुद्धे ने आज पार्टी से बाहर कर दिया, वे MCD चुनाव के लिए दिल्ली के प्रभारी भी बनाए गए हैं.
पार्टी से निकाले जाने से पहले सविता खत्री ने सफाई देते हुए कहा कि संदीप कुमार को बुलाया नहीं गया था बल्कि वे खुद आये थे लेकिन उनकी एक ना चली और उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया गया.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: