फोन कर करके फिर से लोगों का दिमाग चाटने लगे केजरीवाल, लोग गालियाँ देकर काट देते हैं फोन

arvind-kejriwal-once-againg-started-calling-for-mcd-election-2017

नई दिल्ली, 20 अप्रैल: जब भी चुनाव आता है दिल्ली के मुख्यमंत्री लोगों को फोन कर करके उनका दिमाग चाटना शुरू कर देते हैं, जब विधानसभा चुनाव आये थे तो भी केजरीवाल लोगों को फोन करके उनका दिमाग चाट लेते थे, जब ओड-इवेन नियम लागू किया तो भी अपना प्रचार करने के लिए लोगों को फोन करके उनका दिमाग चाटने लगे और अब MCD चुनाव आये हैं तो फिर से केजरीवाल ने लोगों का दिमाग चाटना शुरू कर दिया है लेकिन अब लोग केजरीवाल से इस कदर से नाराज हो गए हैं कि उन्हें गालियाँ देकर फोन काट देते हैं, इससे ही हैरानी की बात यह है कि दिल्ली के अलावा वे हरियाणा वालों को भी फोन कर रहे हैं जबकि उन्हें दिल्ली में वोट नहीं देना है, उदाहरण के लिए मैं खुद फरीदाबाद में रहता हूँ और दिल्ली में मेरा वोट नहीं है फिर भी केजरीवाल ने मुझे फोन किया.

केजरीवाल फोन करके कहते हैं कि 'मैं अरविन्द केजरीवाल बोल रहा हूँ, आपको दिल्ली बहुत गन्दी लगती है ना, हमको भी दिल्ली बहुत गन्दी लगती है, दिल्ली MCD में 10 साल से BJP का कब्ज़ा है लेकिन वे लोग काम नहीं करते, राष्ट्रीय राजधानी को साफ़ रखने की जिम्मेदारी BJP की है लेकिन वे लोग समय से सफाईकर्मियों को वेतन नहीं देते इस वजह से कूड़े के ढेर लगे पड़े हैं. (सच यह है कि दिल्ली में केजरीवाल की सरकार है और वे MCD को समय से फंड ही जारी नहीं करते, इसकी वजह से MCD वाले अपने सफाई कर्मचारियों को समय से वेतन नहीं दे पाते, लिहाना वे दिल्ली में हड़ताल कर देते हैं और जगह जगह कूड़े के ढेर लग जाते हैं, केजरीवाल ऐसा जान बूझकर करते हैं, वे चाहते हैं कि सफाई ना करने का इल्जाम BJP पर आये और MCD में भी हमारी सरकार बन जाए.

दिल्ली में फोन विज्ञापन में वादा किया है कि एक बार उन्हें मौका दे दें, वे दिल्ली को केवल एक साल में साफ़ सुथरा बना देंगे, एक बार दिल्ली MCD में भी झाड़ू चला दो उसके बाद देखो कि हम क्या करते हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: