केजरीवाल जानते हैं EVM टेम्परिंग के 10 तरीके, बहुत क्रन्तिकारी

Arvind Kejriwal know 10 ways of EVM Tempering because he is an IIT Engineer
arvind-kejriwal-know-10-ways-of-evm-tempering-as-iit-engineer
New Delhi: वैसे तो अरविन्द केजरीवाल की बात पर लोगों ने यकीन करना छोड़ दिया है क्योंकि उनकी बातों की वैल्यू ख़त्म हो गयी है, वे कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं, उन्होंने आज तक अपनी किसी भी बात को सच साबित नहीं किया है, शीला दीक्षित के खिलाफ उनके पास 370 पेज का सबूत था और वे उन्हें जेल भेजने वाले थे लेकिन उस सबूत का क्या हुआ आज तक किसी को पता नहीं चला, खैर केजरीवाल की बातों पर कोई यकीन करे या ना करे वे हमेशा कुछ ना कुछ बोलते ही रहते हैं और मीडिया वाले भी नौटंकी समझकर उनकी बातों को सुनते हैं और लोगों को बताते भी हैं.

आज केजरीवाल ने एक और बात बोल दी है जिसपर लोगों का यकीन करना मुश्किल है, केजरीवाल ने कहा है कि वह IIT इंजीनियर हैं और EVM में टेम्परिंग, यानी EVM से छेड़छाड करने के 10 तरीके बता सकते हैं, उन्होंने NDTV के साथ इंटरव्यू में यह बात कही.

जानकारी के लिए बता दें कि चुनाव आयोग ने पहले भी केजरीवाल को EVM में छेड़ करने के लिए 72 घंटे का समय दिया था लेकिन केजरीवाल चुनाव आयोग की चुनौती से डर गए, इसके बाद चुनाव आयोग सभी राजनीतिक पार्टियों को मई के पहले हप्ते में EVM छेड़ने की चुनौती देने जा रहा है, राजनीतिक पार्टियाँ अपने साथ किसी भी इंजीनियर को ला सकती हैं, उन्हें EVM में छेड़छाड़ करने और वोट ट्रांसफर करके दिखाना होगा.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: