संवित पात्रा बोले, MCD चुनाव के बाद AAP का नाम बदलकर हो जाएगा JJP, पढ़ें क्या है मतलब?

BJP Spokesperson said AAP name become JJP Jamanat Jabt Party after MCD Election 2017
aap-become-jjp-jamanat-jabt-party-after-mcd-poll-samvit-patra

New Delhi: आज दिल्ली में MCD चुनाव हो रहे हैं, आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है, सभी पार्टियों ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत लगा दी, आप और बीजेपी के लिए यह चुनाव नाक का सवाल है क्योंकि एक तरफ मोदी का काम है तो दूसरी तरफ केजरीवाल की अग्नि परीक्षा है क्योंकि यह चुनाव उनके 2 वर्षों के काम-काज का जनमत संग्रह है.

दिल्ली में कुल 270 वार्ड हैं और MCD में सरकार बनाने के लिए 136 सीटें चाहियें, 270 वार्डों में कुल 1.3 करोड़ मतदाता हैं जिनके वोट डालने के लिए 13141 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.

इस चुनाव में AAP की हालत काफी कमजोर लग रही है और केजरीवाल खुद यह बात भली भाँती समझते हैं इसीलिए कल उन्होंने अचार संहिता का उल्लंघन करते हुए एक VIDEO पोस्ट किया जिसमें उन्होने दिल्ली वालों को धमकी दी कि अगर BJP को आप वोट करोगे तो आपके बच्चों को, आपकी पत्नी, माँ-बाप को डेंगू, चिकनगुनिया हो जाएगा और जब वे बुखार से एक महीने कराहेंगे तो उनकी एक एक आह आपको लगेगी, आप जिम्मेदार होगे क्योंकि आपने BJP को वोट दिया है.

आज संवित पात्रा ने केजरीवाल पर करारा हमला बोला, उन्होंने कहा कि अरविन्द केजरीवाल का डेंगू और चिकनगुनिया वाला बयान बहुत ही शर्मनाक है, उनकी धमकी से दिल्ली के माता पिता उनसे खफा है और चुनाव में उन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया है इसलिए MCD चुनावों के बाद AAP का नाम बदलकर JJP हो जाएगा जिसका मतलब है Jamanat Jabt Party (जमानत जब्त पार्टी)

संवित पात्रा ने यह भी कहा कि केजरीवाल जानते हैं कि उनकी बुरी हार होने वाली है इसलिए EVM पर ठीकरा फोड़ने की तैयारी में अभी से लग गए हैं.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: