आजम खान बोले, चाहे कुछ भी कर ले सुप्रीम कोर्ट, मुस्लिम लोग तो शरियत कानून ही मानेंगे, क्योंकि?

Samajwadi Party leader Azam Khan on Sunday stated that even if a law contradicting Shariat is made, Muslim men will only follow the Shariat law
Azam-khan-stated-muslim-men-will-only-follow-shariat-laws-not-sc
Rampur, 17 April: समाजवादी पार्टी के नेता अजाम खान ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है तीन तलाक इस्लाम के शरियत कानून के अंतर्गत आता है इसलिए सुप्रीम कोर्ट भले ही इस कानून में परिवर्तन कर दे, भले ही कोई दूसरा कानून बना दे लेकिन मुस्लिम लोग सिर्फ शरियत कानून ही मानेंगे. जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट अगले महीने से तीन तलाक मामले की सुनवाई करने जा रहा है और केंद्र सरकार इस कानून को ख़त्म करने के पक्ष में है.

आजम खान ने ANI से इंटरव्यू में कहा कि इस मसले को लेकर मुस्लिम समुदाय को अच्छी तरह से जानकारी नहीं है, यह ऐसा डिबेट है जिसके बारे में देश भी नहीं जानता, अगर शरियत कानून के अगेंस्ट कोई कानून बनाया गया तो भी मुस्लिम सिर्फ शरियत कानून ही मानेंगे. क्योंकि जो मुस्लिम शरियत कानून नहीं मानेंगे उनका सामाजिक बहिष्कार कर दिया जाएगा.
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: