PM MODI ने मिलने के लिए CM YOGI पहुंचे दिल्ली

yogi-modi-image
नई दिल्ली, 21 मार्च: उत्तर प्रदेश के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए दिल्ली पहुँच चुके हैं, यहाँ वे सबसे पहले राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी से मुलाक़ात करेंगे और उसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली और उसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात करेंगे, दोनों की सलाह के बाद ही उत्तर प्रदेश में मंत्रालयों का वितरण किया जाएगा, अभी तक किसी भी मंत्री को कोई मंत्रालय नहीं दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ किसानों की कर्जमाफी पर मोदी से बात करेंगे क्योंकि मोदी ने ही अपनी सभी रैलियों में किसानों की कर्जमाफी का वादा किया था, कर्जमाफी के लिए केंद्र सरकार को भी वित्तीय मदद करनी होगी क्योंकि 27 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ़ करने में उत्तर प्रदेश का वित्तीय गणित बिगड़ जाएगा। 

दिल्ली पहुँचने के बाद योगी आदित्यनाथ सबसे पहले अपने सांसद निवास पर गए, सांसद होने के नाते योगी को दिल्ली में घर मिला था, संसद सत्र के समय योगी इसी घर में रुकते थे, यहाँ से योगी अपने जरूरी सामानों को निकालकर घर खाली कर देंगे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: