हरियाणा से उठी आवाज, UP वालों YOGI को सिर्फ 1 हफ्ते के लिए दे दो, खट्टर को 1 साल के लिए ले जाओ

yogi-adityanath-in-action-haryana-upset-from-manohar-lal-khattar
फरीदाबाद, 29 मार्च: उत्तर प्रदेश में योगी को मुख्यमंत्री बने सिर्फ 8 दिन ही हुए हैं लेकिन उन्होंने पूरी सरकार, प्रशासन, पुलिस और अपराधियों को हिलाकर रख दिया है, ऐसा लग रहा है कि उत्तर प्रदेश में फिल्म नायक की शूटिंग चल रही है वही हरियाणा में बीजेपी की सरकार बने ढाई साल हो रहे हैं, यहाँ पर भी बीजेपी की बहुमत की सरकार है लेकिन यहाँ पर टेस्ट मैच चल रहा है, यहाँ पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का कोई एक्शन नहीं दिख रहा है, ना तो पुलिस उनके कंट्रोल में है, ना प्रशासन उनके कंट्रोल में है, ना अफसर सरकार की सुनते हैं और ना सरकार अफसरों की सुनती है, यहाँ पर किसी भी हालत में लगती ही नहीं कि बीजेपी की सरकार है। 

योगी का एक्शन देखकर हरियाणा वाले खुश हैं इसलिए अब लोग खट्टर के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं, यहाँ पर बीजेपी समर्थकों ने बीजेपी की सरकार बनाने के लिए जी जान लगा दी थी, बहुत मेहनत के बाद पहली बार यहाँ पर बीजेपी सरकार बनी है लेकिन जिस प्रकार से खट्टर गाय तरह शांत बैठे हैं और ध्रितराष्ट्र की तरह आँखें बंद करके भ्रष्टाचार का तमाशा रहे हैं, लोग निराश हैं, फरीदाबाद हरियाण की औद्योगिक राजधानी माना जाता है लेकिन यहाँ पर बीजेपी विधायक ही भ्रष्टाचार में लिप्त हैं, अवैध कब्जे कर रहे हैं, अपनी संपत्तियां खड़ी कर रहे हैं और उनको देखकर बदमाशों और भ्रष्टाचारी अफसरों के भी हौसले बुलंद हैं क्योंकि जब राजा ही चोर है तो अफसरों की तो मौज ही होगी क्योंकि ऐसे माहौल में ना राजा अफसरों को चोरी करने से रोक सकता है और ना अफसर राजा को कुछ कह सकते हैं, मतलब राजा और अफसर दोनों चोर हैं तो शहर की तो वाट लगनी तय है। 

यही सब देखते हुए हरियाणा से अब आवाज उठने लगी है, लोग UP वालों से कह रहे हैं कि YOGI को सिर्फ एक हप्ते एक लिए हमें दे तो, बदले में खट्टर को एक साल के लिए रख लो। 

जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश हरियाणा से करीब पांच 10 गुना बड़ा राज्य है, हरियाणा के लोग सोच रहे हैं कि जब योगी इतने बड़े राज्य को 1 हप्ते में ठीक कर सकते हैं तो हरियाणा को 1 एक हप्ते में पूरा ठीक कर सकते हैं, खट्टर के बस की बात नहीं है हरियाणा को संभालना। ये तो गाय हैं, भ्रष्टाचार होते अपनी आँखों से देखते रहते हैं, ये आज तक रोबर्ट वाड्रा की फाइल नहीं खोल पाए।

खट्टर को मुख्यमंत्री बने ढाई साल हो गए हैं लेकिन उनकी सरकार ने स्कूली शिक्षा और प्रशासन को सुधारने के लिए कोई काम नहीं किया, फरीदाबाद से इमानदार और दबंग पुलिस अफसरों का बीजेपी नेताओं ने ही ट्रांसफर करवा दिया क्योंकि ये अफसर उनकी लूट में बाधा बन रहे थे।

कुछ लोग कहते हैं कि बीजेपी सरकारें स्कूली शिक्षा में सुधार करती हैं लेकिन खट्टर सरकार इस मामले में पूरी तरह से फेल हुई है, इनकी सरकार ने स्कूली शिक्षा को सुधारने और आधुनिक व्यवस्था खड़ी करने के लिए कुछ नहीं किया, और हो सकता है कि अगले तीन साल भी कुछ ना कर पाएं, अगले चुनाव में बीजेपी की हार होनी तय है इसलिए लोग खट्टर को बदलने की मांग कर रहे हैं और किसी तेज तर्रार देना को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: