ट्विटर पर चला जागरूकता अभियान, सरकार बदल चुकी है, अब बिजली के तारों पर कपडे ना सुखाएं: पढ़ें

up-me-bijli-ke-taron-par-kapde-na-sukhaen-sarkar-badal-chuki-hai
Lucknow, 24 March: उत्तर प्रदेश में बिजली की किल्लत की वजह से समाजवादी पार्टी की सरकार की फजीहत होती रहती थी, कभी कभी तो कुछ इलाकों में एक हप्ते बिजली रहती थी और एक हप्ते काट दी जाती थी इसलिए एक हप्ते तक लोग बिजली के तारों पर कपडे सुखाते थे, इस बात के लिए अखिलेश सरकार की बहुत हंसी उड़ाई जाती थी। 

अब उत्तर प्रदेश में सरकार बदल चुकी है तो लोगों से ट्विटर पर जागरूकता अभियान चलाया है, लोगों का जनता को सन्देश है कि अब उत्तर प्रदेश में सरकार बदल चुकी है इसलिए बिजली के तारों पर कपडे ना सुखाएं वरना कपड़ों के साथ साथ आप भी लटक जाओगे। 

वैसे जानकारी के लिए बता दें कि अब सच में यूपी में बिजली पहले की अपेक्षा अधिक आ रही है, पहले गाँवों में 8 घंटे बिजली आती थी तो अब कम से कम 14-16 घंटे आ रही है इसलिए लोग टीवी पर योगी का एक्शन देखकर खुश भी हो रहे हैं, उत्तर प्रदेश के लोगों ने बताया कि चुनाव से पहले उनके गाँव में बिजली देनी शुरू कर दी गयी थी लेकिन जैसे ही चुनाव ख़त्म हुए बिजली कटनी शुरू हो गयी, लेकिन जब से योगी सरकार बनी है तब से बिजली अधिक मिल रही है और आशा है कि अगले एक-दो वर्षों में 24 घंटे बिजली मिलने लगेगी।

देखिये उत्तर प्रदेश के लोगों की जागरूकता बढाने के लिए ट्विटर पर लोग क्या क्या सन्देश दे रहे हैं - 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: