स्वामी से बोला सुप्रीम कोर्ट, आपसी सहमति से सुलझाओ राम मंदिर मामला, हम मध्यक्षता के लिए तैयार

ram mandir maamla, supreme court on ram mandir, subramanian swamy on ram mandir
supreme-court-on-ram-mandir
नई दिल्ली, 21 मार्च: उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनने के बाद राम मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के भी तेवर नरम पड़ चुके हैं, अब तक यह मामला सुप्रीम कोर्ट ने लटका रखा था, आज बीजेपी सांसद सुब्रमनियम स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट से जल्द से जल्द इस मामले की सुनवाई की मांग की तो सुप्रीम कोर्ट ने सुब्रमनियम स्वामी से कहा कि यह मामला बहुत संवेदनशील है इसलिए आप लोग मिल बैठकर इस मुद्दे को सुलझा लें। 

चीफ जस्टिस ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि आप चाहें तो इस मुद्दे के समाधान के लिए मुझे मीडिएटर बने लें और अगर मुझपर विश्वास ना हो तो किसी और न्यायायिक अधिकारी को मीडिएटर बना लें।

इस मामले की अगली सुनवाई 31 मार्च को तय की गयी है, सुब्रमनियम स्वामी ने कहा कि हमें दुसरे पक्ष से कई बार बात कहती चाही लेकिन वे लोग कहते हैं कि जब तक सुप्रीम कोर्ट में यह मामला लंबित है हम बात नहीं कर सकते, आज सुप्रीम कोर्ट ने फिर से कह दिया है कि आप लोग यह मामला बाहर सुलझा लें ये तो अँधेरे में तीर मारने जैसा हुआ, इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह संवेदनशील मामला है जिसका समाधान आपसी सहमती से ही हो सकता है, आप चाहें तो मुझे मध्यखता के लिए कह सकते हैं। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: