मुझे विश्वास था MODI जी मेरी मदद करेंगे लेकिन इतना जल्दी करेंगे ये नहीं पता था: सारा खान

pm-narendra-modi-help-sara-in-getting-bank-lone-for-mba-course
नई दिल्ली, 23 मार्च: प्रधानमंत्री मोदी ने आज फिर साबित कर दिया कि वह 125 करोड़ हिन्दुस्तानियों के प्रधानमंत्री हैं और बिना किसी की जाति, धर्म देखे सबकी मदद करते हैं, हाल ही में कर्नाटक की सारा खान नाम की एक लड़की ने MBA की पढ़ाई ले लिए बैंक में लोन का आवेदन किया था लेकिन बैंक वालों ने उसे लोन देने से मना कर दिया। 

सारा खान ने बताया कि मेरे पिता जी सुगर की फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं, बैंक वालों ने मुझसे कहा था कि आपके पिताजी सुगर की फैक्ट्री में काम करते हैं तो आप लोन कैसी चुका पाओगी, यह कहते हुए बैंक वालों ने लोन देने से मना कर दिया था। 

इसके बाद सारा खान ने प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखी और उनसे मदद माँगी, प्रधानमंत्री मोदी को जब सारा खान की चिट्ठी मिली तो उन्होंने तत्काल केंद्रीय अधिकारीयों को फोन लगाया, उसके तुरंत बाद बैंक वालों ने सारा खान को लोन दे दिया। 

लोन मिलने के बाद सारा खान बहुत खुश हैं, उन्होंने ANI से बात करते हुए कहा कि मुझे यह तो विश्वास था कि मोदीजी मेरी मदद जरूर करेंगे लेकिन इतनी जल्दी मदद करेंगे यह नहीं पता था, मुझे केवल 10 दिन में मोदीजी ने लोन दिला दिया। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: