मुस्लिम शौहर ने WhatsApp पर 'तलाक तलाक तलाक' लिखकर बीवी से कहा 'मामला ख़त्म समझना'

A muslim men working in New York says Talaq Talaq Talaq to his wife on whatsapp
muslim-men-says-talaq-talaq-talaq-to-wife-on-whatsapp-in-hindi
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश की राजधानी हैदराबाद से एक चौंकाने वाली खबर आयी है, यहाँ के एक मुस्लिम व्यक्ति ने अपनी बीवी को व्हाट्सअप पर ही तलाक दे दिया और उससे कहा 'अब मामला ख़त्म समझना, हमारे बीच सभी रिश्ते ख़त्म हो गए हैं', महिला ने तुरंत इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए पुलिस में शिकायत की है। 

जानकारी के अनुसार उस्मान कुरैशी न्यू यॉर्क में नौकरी करता है, उसकी शादी हैदराबाद की महरीन कौर के साथ 2015 में हुई थी, उसकी बड़ी बहन हीना फातिमा की शादी भी उस्मान के बड़े भाई सैय्यद फयाजुद्दीन के साथ हुई थी, मतलब एक ही घर में दोनों भाइयों की शादी हुई थी और उसकी बड़ी बहन को भी इसी प्रकार तलाक़ दिया गया था। 

कुछ दिन पहले जब महरीन कौर को भी व्हाट्सअप पर तलाक़ दे दिया गया तो दोनों एक साथ अपने ससुराल के बाहर धरने पर बैठ गयीं जिसके बाद उनके ससुर हफीज से उन्हें धक्के मारकर भगा दिया गया। 

पुलिस ने महरीन के ससुराल वालों पर FIR दर्ज करके ससुर हफीज और सास आतिया को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों को जेल भेज दिया गया है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: