मनोज तिवारी डांट-कांड पर शिक्षिका ने कहा, वे मुझसे बड़े हैं इसलिए मेरी गलती पर मुझे डांट दिया’

manoj-tiwari-and-delhi-women-teacher-issue-trending-exposed
नई दिल्ली, 19 मार्च: इस वक्त मनोज तिवारी ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी और उनके नेता अरविन्द केजरीवाल का जीना हराम कर दिया है, दिल्ली में घूम घूम कर मनोज तिवारी केजरीवाल के विकास की पोल खोल रहे हैं दिल्ली वासियों की आँखों से केजरीवाल का चश्मा उतार रहे हैं। 

अब आम आदमी पार्टी को भी मनोज तिवारी के खिलाफ एक मुद्दा मिल गया है, हाल ही में एक VIDEO वायरल हुआ जिसमें मनोज तिवारी ने दिल्ली के यमुना विकास के एक स्कूल के कार्यक्रम में एक महिला को डांट पिला दी और कार्यवाही की धमकी भी दे डाली, जैसे ही AAP वालों को यह वीडियो मिला उन्होंने इस मनोज तिवारी के खिलाफ एक बड़े हथियार के रूप में इस्तेमाल किया और इसे और वायरल कर दिया, इस वक्त मनोज तिवारी को आम आदमी पार्टी के अलावा बीजेपी समर्थन भी जमकर लताड़ रहे हैं। 

कल महिला शिक्षिका ने सामने आकर इस मामले पर सफाई दी साथ ही मनोज तिवारी का बचाव भी किया। देखें VIDEO.

नीतू सिंह ने बताया कि मनोज तिवारी हामरे इलाके यमुना विहार के स्कूलों में CCTV कैमरे लगा रहे हैं, मुझे बहुत ख़ुशी है उन्होंने यह काम 10 मार्च को मेरे स्कूल निगम विद्यालय से शुरू हुआ था, उस दिन कार्यक्रम में मुझे मंच के संचालन का जिम्मा दिया गया था लेकिन मैं भावनाओं में बहकर उनसे गाने की फरमाइश कर बैठी जो कि प्रोटोकॉल का उल्लंघन था और माननीय संसद ने मुझे इसके बारे में समझाया भी, हाँ उनके रूख में थोडा तल्खी थी लेकिन वे मुझसे बड़े हैं, मेरे अभिभावक की तरह हैं इसलिए मुझे बुरा नहीं लगा, मुझे अपनी गलती का अहसास हुआ और मैंने उनसे माफी भी माँगी।

नीतू सिंह ने कहा कि वह मामला उसी दिन रफा दफा कर दिया गया था और मीडिया वालों को केवल आधा VIDEO दिखाया गया, मनोज तिवारी ने बाद में अपने शब्द वापस ले लिए थे, उन्होंने इस पर खेद भी जताया था, उनका मकसद केवल मुझे समझाना था। लेकिन कुछ लोगों ने आधे VIDEO को वायरल कर दिया, मुझे पहले तो बुरा नहीं लगा लेकिन अब जरूर बुरा लग रहा है, मुझे रोजाना सैकड़ों फोन आ रहे हैं, मेरा जीना हराम हो गया है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: