प्रभु का ‘Vikalp’ लाया वेटिंग टिकट वालों के लिए खुशखबरी, स्लीपर के टिकट पर करो राजधानी में सफ़र

information-about-vikalp-in-waiting-tiket-in-trains-by-sureksh-prabhu
New Delhi, 22 March: केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे यात्रियों को बड़ी सौगात देते हुए विकल्प योजना की शुरुआत की है जिसके तहत ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करने वाले यात्रियों के लिए विकल्प नाम का एक आप्शन होगा जिसे सेलेक्ट करने पर अगर टिकट कन्फर्म नहीं हुआ तो उसी रूट पर राजधानी, शताब्दी साबित दूसरी ट्रेनों में बिना किसी अतिरिक्त चार्ज के यात्रा करने का मौका मिलेगा। 

विकल्प (Vikalp) योजना की मुख्य बातें
  • बिना किसी अतिरिक्त भुगतान के राजधानी, दुरंतो, शताब्दी, सुविधा सहित सभी विशेष ट्रेनों में यात्रा करने का मौका मिलेगा, दूसरी तरह से कहें तो अब स्लीपर क्लास में वेटिंग टिकट वालों की लॉटरी निकलेगी क्योंकि 500 रुपये वाले स्लीपर टिकट पर उन्हें 4000 रुपये वाले राजधानी ट्रेन की टिकट पर सफ़र करने का मौका मिल सकता है
  • कैशलेस अर्थव्यावस्था को प्रोत्साहन - योजना प्रारंभ में केवल E-Ticket पर उपलब्ध यानी केवल IRCTC के जरिये टिकट बुक करने वालों को यह लाभ मिलेगा
  • विकल्प योजना के लिए कोई अतिरिक्त शुल्क अथवा रिफंड नहीं मिलेगा
  • यह योजना सभी रेलगाड़ियों में सीटों के सदुपयोग एवं यात्रियों के लिए अतिरिक्त सीटों की व्यवस्था के लिए शुरू की गयी है 
  • 1 अप्रैल 2017 से यह योजना लागू होगी
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: