अखिलेश वोले 'मुझे नहीं पता था अधिकारी इतना अच्छा झाड़ू लगाते हैं' लोग बोले 'तभी तो बंटाधार हुआ’

akhilesh yadav latest news in hindi, samajwadi party hindi news, yogi sarkar news in hindi, up police news in hindi
akhilesh-make-fun-up-police-cleaning-offices-in-yogi-up-sarkar
Lucknow, 25 March: आपने कहावत सुनी होगी कि रस्सी जल गयी लेकिन बल नहीं गया, यही हाल अखिलेश यादव का है, उत्तर प्रदेश की जनता ने उन्हें बुरी तरह से सत्ता से उखाड़ फेंका लेकिन अभी भी उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा है, अभी भी उन्हें नहीं पता चल रहा है कि इतनी बड़ी हार आखिर कैसे हो गयी, जनता ने उनका सूपड़ा साफ़ हो गया। 

पिछले तीन दिनों से उत्तर प्रदेश में योगी सरकार का धमाकेदार एक्शन जारी है, उन्होंने अधिकारी और कर्मचारी में समानता पैदा कर दी है, उन्होने आदेश दे दिया है कि चाहे वो अधिकारी हों या कर्मचारी, शुक्रवार को एक घंटे अपने दफ्तर की सफाई करेंगे और खुद अपने हाथों में झाड़ू उठाकर ये काम करेंगे, योगी के आदेश का पालन भी हुआ, IAS से लेकर पुलिस अधकारी और पुलिस कांस्टेबल, सबने झाडू उठाकर अपने दफ्तर की सफाई की। 

उत्तर प्रदेश की जनता योगी सरकार के इतने धमाकेदार एक्शन से खुश है, लोगों को लग रहा है कि जोपुलिस वाले गुंडागर्दी करने के लिए बदनाम थे, आज सरकार बदलते ही उन्होंने अपने हाथों में झाडू उठा ली है और सफाई की कसम खाकर अपने हाथों में झाडू उठाकर दफ्तरों की सफाई कर रहे हैं, एक अधिकारी और एक कर्मचारी एक ही रूप में दिख रहा है, एक दिन के लिए ही सही लेकिन कर्मचारियों में भेदभाव ख़त्म हो गया है, जनता को यह काम सही लग रहा है, सफाई करना किसी भी सूरत में बुरा नहीं है लेकिन अखिलेश यादव को इसमें भी राजनीति नजर आ गयी। 

अखिलेश ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि अधिकारी इतनी अच्छी झाडू लगा लेते हैं वरना मैं भी उनसे बहुत झाड़ू लगवाता, अखिलेश ने अधिकारियों का मजाक उड़ाने के लिए बात कही थी और उन्होने यह भी इशारा किया था कि हमनें तुम्हें खुला छोड़ रखा था, हमारी सरकार में तुम्हारी मौज थी, हमने तुमसे झाडू नहीं लगवाया और आज तुम लोग झाड़ू लगा रहे हो। विद्रोह पैदा करने के लिए ऐसा कहा गया था लेकिन ट्विटर पर अखिलेश यादव का खूब मजाक बनाया गया, लोगों ने कहा 'अगर तुम्हें ये सब पता होता तो तुम्हारी ऐसी हालत ना होती, समाजवादी पार्टी का बंटाधार ना होता, आप भी देखिये ट्विटर पर क्या लिख रहे हैं लोग - 



फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: