अखिलेश ने बनवाया 'हज हाउस' तो योगी बनवायेंगे 'मानसरोवर हाउस', हिन्दुओं के लिए किसी ने तो सोचा?

yogi adityanath good work, yogi adityanath mansarowar house, kailash mansarowar news in hindi, 1 lakh for mansarowar yatra
akhilesh-made-haj-house-yogi-will-made-mansarowar-house-for-hindu

Gorakhpur, 26 March: उत्तर प्रदेश में अखिलेश सरकार पर मुस्लिम तुस्टीकरण के आरोप लगते थे, उन्होंने कुछ वर्ष पहले गाजियाबाद में मुस्लिमों के लिए विशाल हज हाउस बनवाया था लेकिन हिन्दुओं के लिए कभी कुछ नहीं बनवाया, मुस्लिमों के लिए वे कब्रिस्तान बनवाते थे लेकिन हिन्दुओं के लिए ऐसा नहीं किया, मुस्लिमों के कब्रिस्तान में चारदीवारी करवाते थे, इतनी मजबूत दीवार बनवाते थे कि कोई तोड़ ना सके लेकिन उन्होंने कभी भी किसी स्कूल के चारों तरह कोई दिवार नहीं बनवाई और ना ही शमशान बनवाया। 

होना तो यह चाहिए था कि अगर अखिलेश मुस्लिमों के लिए मस्जिद बनवाते तो हिन्दुओं के लिए मंदिर भी बनवाते, मुस्लिमों के लिए हज हाउस बनवाया तो हिन्दुओं के लिए भी अमरनाथ हाउस या कुछ और बनवा देते ताकि किसी को ये ना लगता कि वे केवल एक ख़ास धर्म का तुस्टीकरण कर रहे हैं लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। 

अब उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बन गयी है इसलिए हिन्दू मुस्लिम में बैलेंस बनाने के लिए हज हाउस के जैसे ही मानसरोवर हाउस बनवाने की घोषणा की गयी है, यह मानसरोवर हाउस लखनऊ, मेरठ या गाजियाबाद में बनाया जाएगा, अखिलेश ने विशाल हज हाउस गाजियाबाद में बनवाया है तो हो सकता है कि योगी भी वहीं बनवा दें ताकि हिन्दू मुस्लिम आपस में साथ रहें। 

योगी ने इसके अलावा यह भी घोषणा की है कि मानसरोवर की यात्रा करने वाले लोगों को 1 लाख रुपये का अनुदान यानी सहायता राशी भी दी जाएगी, जानकारी के लिए बता दें कि मुस्लिमों को भी हज के लिए 1 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाती है। 

उत्तर प्रदेश में पहली ऐसी सरकार आयी है जिसनें हिन्दुओं के लिए कुछ सोचा है, जिस प्रकार से मुस्लिम मक्का में हज करने जाते हैं और सरकार उन्हें 1 लाख की सब्सिडी देती है उसी प्रकार से अब हिन्दू लोग कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जा सकेंगे और योगी सरकार उन्हें 1 लाख रुपये की सहायता राशी देगी। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: