UP Election 2017: अब तक पकडे गए 101 करोड़ रुपये

up-epection-2017. latest news of uttar pradesh chunav in hindi
up-epection-2017-101-crore-rs-seized-till-now-by-police-it

लखनऊ, 6 फरवरी: उत्तर प्रदेश में आचार संहिता उल्लंघन मामलों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के तहत उड़नदस्ता, पुलिस टीम एवं आयकर विभाग की कार्रवाई में अब तक कुल 101.66 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। 

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, 36.54 करोड़ रुपये मूल्य की 12.90 लाख बल्क लीटर शराब जब्त की गई है तो अब तक 8.32 लाख लाइसेंसी हथियार जमा हुए हैं और 823 असलहों के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। खास बात यह है कि इस कार्रवाई के तहत आईपीसी की धारा 107 व 116 के तहत कुल 32.37 लाख व्यक्ति पाबंद किए गए हैं तो 19216 व्यक्तियों को गैर जमानती वारंट जारी कर 18213 को तामील कराया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी. वेंकटेश ने बताया कि आदर्श चुनाव आचार संहिता के अनुपालन को सुनिश्चित कराने के तहत फ्लाइंग स्क्वैड, पुलिस टीम एवं आयकर विभाग द्वारा की गई कार्रवाई में अब तक कुल 101.66 करोड़ रुपये जब्त किए गए हैं। सरकारी एवं निजी संपत्ति से, 23.03 लाख वाल राइटिंग, पोस्टर, बैनर आदि विरूपित करते हुए अब तक 773 मामलों में एफआईआर दर्ज कराई गई है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: