सूरजकुंड मेले का जलेबा खाकर मस्त हो जाते हैं लोग, अंग्रेज भी खा कर कहते हैं 'Wow, Its Amazing'

surajkund-mela-news-jaleba-of-gohana-attracting-people
surajkund-mela-news-jaleba-of-gohana-attracting-people

Faridabad, 2 Feb: सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले की कल शुरुआत हो गयी, लोगों का आना शुरू हो गया है, इस बार झारखंड को थीम स्टेट माना गया है, यहाँ पर खाने पीने के कई स्टाल लगे हैं और यहाँ पर लोग देश की खाने पीने की मशहूर चीजों का आनंद ले सकते हैं। 

वैसे तो जलेबी लोगों की पसंदीदा मिठाई है लेकिन किसी को जलेबा दिख जाए तो वह उसकी तरफ खिंचा जाता है, अगर खाने को ना मिले तो सुगंध से ही काम चला लेता है, सूरजकुंड मेले में गोहाना का मशहूर जलेबा भी भी दुकान लगी है। जब जलेबा बनना शुरू होता है तो लोग स्टाल की तरफ खींचे चले आते हैं और इसका आनन्दं लिए बगैर नहीं रह पाते। 

सूरजकुंड मेले में शमशेर सिंह ने जलेबा का स्टाल लगाया है, उनके कहना है कि लोग जलेबा को खूब पसंद कर रहे हैं, सबसे अधिक अंग्रेज और विदेशी टूरिस्ट जलेबा का आनंद ले रहे हैं, वे लोग जलेबा का स्वाद लेने के बाद कहते हैं 'Wow, Its Amazing'। उन्होंने बताया कि एक दिन में उनकी करीब 20 हजार की विक्री हुए है जो कि शुरुआत है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: