केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने लिया राफेल फाइटर प्लेन में उड़ने का आनंद, बोले, जादुई था

Rajiv Pratap Rudy flies in Rafale aircraft in Aero India air show bengaluru
rajiv-pratap-rudy-in-rafale-fighter-plane
Bengaluru, 16 Feb: केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कल राफेल फाइटर प्लेन में उड़ने का आनंद लिया, कल बेंगलुरु में एयर इंडिया एयर शो के मौके पर राजीव प्रताप रूडी ने बेंगलुरु एयरबेस से राफेल में उड़ान भरी और करीब 35 मिनट तक उड़ान का आनंद लिया, उन्होंने लगभग पूरा भारत की परिक्रमा की।

प्लेन से बाहर आकर रूडी ने अपना अनुभव साझा किया, उन्होंने कहा कि एयरक्राफ्ट बहुत की कम्फ़र्टेबल है और इसमें उड़ने का अनुभव बहुत ही अच्छा रहा। सब कुछ जादुई लग रहा था।

उन्होंने बताया कि यह राफेल फ्लाई-बाई-एयर टेक्नोलॉजी वाला फिफ्थ जेनरेशन का एयरक्राफ्ट है। भारत में ही राफेल का निर्माण किया जाना है, यह एयरक्राफ्ट दसौल्ट एविएशन द्वारा बनाया जा रहा है और इस कंपनी के साथ अनिल अम्बानी की रिलायंस डिफेंस भी साझीदार है। 36 एयरक्राफ्ट की डील 59 हजार लाख करोड़ रुपये में तय हुई है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: