गरीबी देखा हूँ, गरीबी झेला हूँ इसलिए गरीबों के लिए लड़ रहा हूँ, लुटेरों को छोडूंगा नहीं: MODI

pm-modi-srinagar-rally-once-again-speak-on-notbandi-in-hindi
Srinagar, 12 Feb: आज उत्तराखंड के श्रीनगर में रैली करके प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर से नोटबंदी के विरोधियों और बेईमानों पर हमला बोला, मोदी ने कहा कि व्यापारियों ने देश को नहीं बर्बाद किया क्योंकि उनके पास इतना कालाधन नहीं है, इस देश को सत्ता पर बैठे बाबुओं और नेताओं ने बर्बाद किया है और मेरी लड़ाई इन्हीं लोगों के खिलाफ है, मैं इन लोगों से लूटा हुआ माल निकालकर रहूँगा। 

मोदी ने कहा मैंने गरीबी में जन्म लिया है और गरीबी को झेला है इसलिए गरीबों के लिए लड़ रहा हूँ और मेरी लड़ाई कभी रुकेगी नहीं, मैं जब तक जिन्दा हूँ लुटेरों को चैन से नहीं बैठने दूंगा और जितना लूट है उसका हिसाब किताब लेकर रहूँगा।

मोदी ने कहा कि ये लोग लूट लूट कर इतने ताकतवर हो गए थे कि सोचते थे कि एक चाय वाला मेरा क्या बिगाड़ लेगा लेकिन ये नहीं जानते थे कि इस चाय वाले के पास सवा सौ करोड़ देशवासियों की ताकत है, इन बाबुओं और सत्ता पर बैठे लोग कान खोलकर सुन लें, मैंने राजनीति करने के लिए नहीं बल्कि गरीबों को उनका हक दिलाने के लिए नोटबंदी की है, अब मैं इस लड़ाई से पीछे हटने वाला नहीं हूँ। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: