81 फीसदी लोगों ने कहा, BMC चुनाव में बीजेपी ने शिवसेना से गठबंधन तोड़कर अच्छा किया: पढ़ें

online-survey-81-percent-told-bjp-shivshena-breakup-is-good
online-survey-81-percent-told-bjp-shivshena-breakup-is-good
Mumbai, 8 Feb: आपने देखा होगा कि पिछले एक वर्ष से शिवसेना बीजेपी पर हमले करने का एक भी मौका नहीं छोडती और कभी कभी तो बीजेपी पर कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों से भी तेज हमले करती है, नोटबंदी के बाद तो शिवसेना मोदी के कट्टर विरोधियों से जा मिली और उनके साथ विरोध प्रदर्शनों में भी हिस्सा लिया, पिछले कई दिनों से उद्धव ठाकरे लगातार मोदी पर हमले कर रहे हैं, इस सबके बाद बीजेपी ने शिवसेना से BMC चुनावों में गठबंधन तोड़ लिया। 

इसके बाद हमने ऑनलाइन सर्वे किया - हमने पूछा कि बीजेपी से BMC चुनाव में शिवसेना से गठबंधन तोड़कर सही किया या गलत। करीब 81 फ़ीसदी लोगों ने बीजेपी के फैसले को सही बताया जबकि 11 फ़ीसदी लोगों ने इसे गलत बताया। केवल पांच फ़ीसदी लोग ही इस गठबंधन के पक्ष में हैं। 

जानकारी के लिए बता दें कि अब शिवसेना बीजेपी की पहले से भी जानी दुश्मन बन गयी है, उसने कट्टर मोदी विरोधी हार्दिक पटेल से हाथ मिला लिया है और उन्हें गुजरात का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाया है। हालाँकि अभी हार्दिक पटेल केवल 22 वर्ष के हैं जबकि मुख्यमंत्री बनने के लिए 25 वर्ष उम्र होनी चाहिए। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Maharashtra

States

Post A Comment:

0 comments: