आतंकियों की मदद करने वालों को भी आतंकी मानकर ठोंका जाएगा, आर्मी चीफ ने दिया आदेश: पढ़ें

army-chief-bipin-rawat-news
New Delhi, 16 Feb: भारत के आर्मी चीफ बिपिन रावत ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अब कश्मीर में आतंकियों की मदद करने वाले हर नागरिक को एंटी नेशनल यानी आतंकियों जैसा ही समझा जाएगा और उसे ठोंकने से परहेज नहीं किया जाएगा, अब जो भी जोग सेना पर पत्थरबाजी करेंगे, पाकिस्तानी झंडे लहरायेंगे, ISIS के झंडे लहरायेंगे, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगायेंगे और आतंकियों को शरण देंगे, सेना इन्हें भी आतंकी मानेगी और कड़ी सजा देगी।

उन्होंने यह भी कहा कि आतंकियों की मददगारों के अलावा अगर कोई सेना के ऑपरेशन का विरोध करेगा प्रदर्शन करके कार्यवाही में बाधा डालेगा तो उन्हें भी आतंकी समझा जाएगा। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: