खुलेआम घूमता था आतंकी हाफिज सईद, ट्रम्प ने मुस्लिमों का किया वीजा बंद तो पाकिस्तान ने किया कैद

terrorist-hafiz-saeed-kaid-in-pakistan-after-donald-trump-action
terrorist-hafiz-saeed-kaid-in-pakistan-after-donald-trump-action

इस्लामाबाद, 31 जनवरी: डोनाल्ड ट्रम्प का असर दिखने लगा है, उन्होंने राष्ट्रपति पद संभालते ही पाकिस्तान सहित आठ मुस्लिम देशों पर वीजा के लिए प्रतिबन्ध लगा दिया, हालाँकि पाकिस्तान पर नरमी बरतते हुए कहा कि पाकिस्तानियों को कड़ी जांच के बाद ही अमेरिका का वीजा दिया जाएगा। डोनाल्ड ट्रम्प के इस एक्शन से सभी मुस्लिम देशों का पाकिस्तान पर दबाव है क्योंकि आतंकी तो वहीँ पर पैदा होते हैं और दुनिया भर में भेजे जाते हैं। इसीलिए कल पाकिस्तान ने अपने सबसे बड़े आतंकवादी हाफिज सईद को नजरबन्द कर लिया है। 

जमात-उद-दावा (जेयूडी) प्रमुख और मुंबई आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को लाहौर में नजरबंद किया गया है। डॉन न्यूज ने जमात-उद-दावा के सचिव नदीम अवान के हवाले से बताया, "बड़ी संख्या में पुलिस दल के मुख्यालय पहुंचा और उन्होंने हमें बताया कि हाफिज को नजरबंद रखा जाएगा।"

अवान ने कहा कि पुलिस ने उन्हें बताया कि उनके पास हाफिज सईद और पांच अन्य का गिरफ्तारी वारंट है।

सरकार ने जमात-उद-दावा के खिलाफ अभियान शुरू किया है। भारी संख्या में पुलिसदल की जमात उद-दावा के मुख्यालय के बाहर तैनाती की गई है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सईद को बाद में जौहर टाउन में उसके घर पर रखा जाएगा और जिसे बाद में उपजेल घोषित किया जाएगा।

पाकिस्तान ने हाफिज सईद पर मुकदमा चलाने के कई वर्षो के दबाव के बाद यह फैसला किया है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: