विपक्ष के लिए बुरी खबर, सुप्रीम कोर्ट बोला, ऐसा कोई कानून नहीं जो रोक सके मोदी सरकार का बजट

supreme-court-said-no-law-can-prevent-modi-sarkar-to-stop-budget
supreme-court-said-no-law-can-prevent-modi-sarkar-to-stop-budget

नई दिल्ली, 13 जनवरी: कांग्रेसियों और विपक्षी पार्टियों के लिए बहुत बुरी खबर है क्योंकि सर्वोच्च न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि कानून में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है, जिससे केंद्र सरकार को वर्ष 2017-18 का आम बजट निर्धारित समय से पहले पेश करने से रोका जा सके। अदालत ने याचिकाकर्ता से पूछा कि वह कानून में इस तरह का कोई प्रावधान बताएं जिसके चलते सरकार को बजट समय से पहले पेश करने से रोका जा सके।

मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह केहर और न्यायाधीश डी.वाई.चंद्रचूड़ की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता वकील एम.एल.श्मरा से कानून के उन प्रावधानों का उल्लेख करने को कहा जिससे केंद्र सरकार को एक फरवरी को बजट पेश करने से रोका जा सके।

खंडपीठ ने शर्मा को बताया, "हमने प्रावधान ढूढने की कोशिश की लेकिन हमें नहीं मिले।"

पीठ ने याचिकाकर्ता से यह भी कहा कि कानून या संविधान के कौन से प्रावधानों का उल्लंघन हुआ है।

खंडपीठ ने प्रावधानों को ढूंढने के लिए शर्मा को 20 जनवरी तक का समय दिया ताकि एक फरवरी को बजट पेश करने से रोका जा सके।

गौरतलब है कि सरकार इस बार आम बजट को फरवरी के अंत में पेश करने के बजाए एक फरवरी को पेश करने जा रही है।

विपक्षी पार्टियों का आरोप था कि मोदी सरकार पांच राज्यों में होने वाले चुनावों में वोटरों को लुभाने एक लिए लोक लुभावन योजनाओं की घोषणा कर सकती है इसलिए चुनावों के बाद ही बजट पेश किया जाए लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेसियों की उम्मीद पर पानी फेर दिया। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: