BJP से पराजय के डर से आपस में गठबंधन बनायेंगे समाजवादी पार्टी और कांग्रेस

samajwadi-party-congress-join-hand-against-bjp-in-up-poll-2017

नई दिल्ली, 17 जनवरी: ऐसा लगता है कि समाजवादी पार्टी के मालिक अखिलेश यादव को यूपी चुनावों में अपने हार दिख रही है इसलिए उन्होंने अपनी कुर्सी बचाने के लिए कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, गठबंधन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अब केवल सीटों के बंटवारे पर बात चल रही है।

कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन करेगी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने संवाददाताओं से कहा, "उत्तर प्रदेश में अगली सरकार कांग्रेस, समाजवादी पार्टी का गठबंधन ही बनाएगा।"

आजाद ने कहा कि गठबंधन के महत्वपूर्ण पहुलओं विशेष रूप से सीटों के बंटवारे को लेकर विचार चल रहा है।

हालांकि, उन्होंने बिहार की तरह महागठबंधन के गठन की संभावना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Uttar Pradesh

Post A Comment:

0 comments: