PAC ने कहा, हमारे पास PM MODI को समन भेजने का अधिकार नही

pac-said-we-dont-have-right-to-send-summon-to-pm-modi
pac-said-we-dont-have-right-to-send-summon-to-pm-modi

New Delhi, 13 January: नोटबंदी पर कांग्रेस किसी भी हद तक जाने को तैयार है, अब उन्होंने PAC के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी को फंसाने की कोशिश की थी लेकिन उनकी यह कोशिश भी रंग नहीं लाई क्योंकि आज PAC ने भी अपनी औकात को समझते हुए कहा है कि हमारे पास प्रधानमंत्री को समन करने का अधिकार नहीं है। 

आपको बता दें की PAC जिसे संसदीय समिति या लोक लेखा समिति भी कहा जाता है, उसमें कांग्रेस की चलती है, राहुल गाँधी भी उसमें सदस्य हैं और कांग्रेस नेता केवी थॉमस चेयरमैन हैं। इससे पहले सर्जिकल स्ट्राइक के बाद भी PAC ने इंडियन आर्मी को समन भेजा था और आर्मी को सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत देना पड़ा था।

PAC ने नोटबंदी पर RBI से जवाब माँगा था और संतुष्ट ना होने पर मोदी को समन भेजने की धमकी दी थी लेकिन अब PAC को अपना अधिकार पता चल गया है जिसके मुताबिक उन्हें प्रधानमंत्री को समन भेजने का अधिकार ही नहीं है। 

20 जनवरी को PAC की अहम बैठक है जिसमें RBI गवर्नर उर्जित पटेल, वित्त सचिव अशोक लवासा और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास भी शामिल होंगे और नोटबंदी पर सफाई पेश करेंगे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India

Post A Comment:

0 comments: