NCC जवानों से बोले PM MODI, आप लोग मुझसे भी अधिक होशियार हो इसलिए मुझसे भी आगे जा सकते हो

modi-addressed-ncc-rally-in-delhi-cant-encouraged-students
modi-addressed-ncc-rally-in-delhi-cant-encouraged-students

New Delhi, 28 January: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज दिल्ली कैंट में NCC की रैली को संबोधित किया, इससे पहले MODI ने NCC छात्रों की परेड और तैयारी देखी, NCC जवानों ने हैरतंगेज कारनामे दिखाकर सभी को हतप्रभ कर दिया। 

मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, NCC के कैडेट्स देशभक्ति से भरे होते हैं, अनुशासन इनकी विशेषता होती है, मिलकरके काम कर्ण इनका स्वभाव होता है, कदम से कदम मिलकर चलना, कंधे से कंधा मिलकर चलना लेकिन साथ साथ मिलकर सोचना, सोचकरके चलना, चल करके पाना यह NCC की विशेषता है।



मोदी ने कहा - मेरा सौभाग्य है कि एक समय मै भी NCC का छात्र था, मुझमे भी इस सेन्स की अनुभूति बचपन में हो गयी थी लेकिन मै आप लोगों की तरह होनहार नहीं था, मै आप लोगों की तरह तेजस्वी कैडेट्स नहीं था इसलिए मुझे दिल्ली की परेड में हिस्सा लेने का मौका नहीं मिल पाया, लेकिन आप को देखकर मुझे गर्व होता है कि आप लोग मेरे बचपन की तुलना में मुझसे भी अधिक होनहार हो, मुझे इस बात की बहुत ख़ुशी होती है, इसीलिए यह भरोसा भी होता है कि आप लोगों में आगे जाने का सामर्थ्य भी मुझसे भी कई गुना अधिक है इसलिए मै देश के उज्जवल भविष्य के लिए आश्वस्त हो जाता हूँ।

मोदी ने कहा कि आज विश्वास आतंकवादी की समस्या से जूझ रहा है इसलिए आज सभी युवाओं में देशभक्ति, समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाते रहन चाहिए, हमें निरंतर जागरूक रहना चाहिए, हमारे आस पास का कोई जवान अगर गलत रास्ते पर चल रहा है तो हमें उसे रोकना होगा, भले ही कोई नौजवान NCC में ना हो, हमें उसे भी अच्छे रास्ते पर चलने में प्रति जागरूक करना होगा। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Delhi

Post A Comment:

0 comments: