दिल्ली की तरह केजरीवाल गोवा में भी देंगे मुफ्त वाई-फाई, बनाएंगे कचरा फ्री, दिल खोलकर किये वादे

kejriwal-goa-manifesto-free-wi-fi-electricity-bill-half-kachra-free
kejriwal-goa-manifesto-free-wi-fi-electricity-bill-half-kachra-free

Goa, 14 January: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली की तरह गोवा की जनता से भी दिल खोलकर वादे कर डाले हैं और इन वादों में फ्री वाई फाई, आधे दाम में बिजली और कूड़े-कचरे से गोवा को फ्री करने का वादा भी शामिल है।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या गोवा की जनता केजरीवाल के वादों पर भरोसा करती है क्योंकि दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने ना तो फ्री वाई फाई का वादा पूरा किया है और ना ही कूड़े कचरे से छुटकारा दिला पाए हैं उल्टा दिल्ली नरक बन गयी है।

केजरीवाल ने पूरे गोवा को फ्री वाई फाई जोन में बदलने का वादा किया है। केजरीवाल ने दिल्ली में भी ऐसा वादा किया था लेकिन दो साल पूरे होने वाले हैं लेकिन अभी तक एक भी जगह वाई-फाई नहीं लगा है।

आज गोवा में आप के मुख्यमंत्री उम्मीदवार एल्विस गोम्स ने पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणापत्र में राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त, राज्य की संस्कृति, पहचान और धरोहर को बचाने का वादा किया गया है।

क्या क्या वादे किये गए हैं: पढ़ें

  • पूरे गोवा में फ्री वाई-फाई
  • गाँवों और पंचायतों में 400 मोहल्ला क्लिनिक और 500 बेड वाले अस्पताल का निर्माण
  • युवाओं को 5 साल में 50 हजार नौकरियां
  • बेरोजगारों को 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता
  • नया कारोबार शुरू होने पर 80 फ़ीसदी नौकरियां स्थानीय लोगों को
  • 24 घंटे वर्ल्ड क्लास बस सेवा 
  • गोवा को कैसिनो मुक्त बनाया जाएगा
  • माइनिंग माफियाओं से 36 हजार करोड़ रूपए वापस लाये जाएंगे
  • राज्य माइनिंग निगम का गठन किया जाएगा
  • गोवा वालों को हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया जाएगा
  • हर परिवार को आधी कीमत में बिजली दी जाएगी
  • महिलाओं के लिए कई वादे किये गए हैं
  • खेल कूद को बढ़ावा देने के लिए स्पोर्ट यूनिवर्सिटी खोली जाएगी
  • ड्यूटी पर शहादत देने वाले जवानों को एक करोड़ रुपये की सहायता
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: