बड़ी साजिश की आशंका, आंध्र प्रदेश में हीराखंड एक्सप्रेस पटरी से उतरी, 27 की मौत, कई घायल

heerakhand-express-derail-andhra-pradesh-27-dead-in-hindi
heerakhand-express-derail-andhra-pradesh-27-dead-in-hindi

विजयनगरम, 22 जनवरी: कानपुर रेल हादसे की तरह आन्ध्र प्रदेश में भी बड़ा रेल हादसा सामने आया है, कानपुर में पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ सामने आया है इसलिए आन्ध्र प्रदेश में भी बड़ी साजिश की आशंका जताई जा रही है, आतंकी बम धमाका करने के बजाय ट्रेनें पलट रहे हैं। 

आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में शनिवार देर रात जगदलपुर-भुवनेश्वर हीराखंड एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, जिससे 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार, घटना रात 11.30 बजे कुनेरू स्टेशन के पास हुई। ट्रेन छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जा रही थी। 

ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जे.पी. मिश्रा ने बताया कि लगेज वैन, दो जनरल कोच, दो स्लीपर कोच, एक एसी थ्री टियर कोच, एक एसी टू टियर सहित हीराखंड एक्सप्रेस के सात कोच और इंजन बेपटरी हो गए।

उन्होंने बताया कि चार राहत गाड़ियां अलग-अलग स्थानों से दुर्घटनास्थल के लिए रवाना की गई हैं। दुर्घटना के कारण की फिलहाल जानकारी नहीं है।

राहत अभियान के लिए घटनास्थल पर सैन्य कर्मियों को लगाया गया है।

रेल मंत्रालय के अनुसार, दुर्घटना में सुरक्षित बचने वाले ट्रेन के अन्य 13 कोचों को यात्रियों के साथ रवाना कर दिया गया है। यात्रियों के लिए बस सेवा का प्रबंध भी किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि 22 घायलों को पार्वतीपुरम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सात घायलों को विशाखापट्टनम के किंग जॉर्ज अस्पताल में भेजा गया है, जबकि सात अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

कुल 32 यात्रियों को रायगढ़ा जिले के अस्पताल ले जाया गया।

दुर्घटनास्थल पर अंधेरा रहने के कारण अधिकारियों को राहत व बचाव अभियान करने में दिक्कतें आईं।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु व्यक्तिगत तौर पर इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। 

ट्रेन जगदलपुर से शनिवार दोपहर तीन बजे रवाना हुई थी और इसे रविवार को 8.25 बजे भुवनेश्वर पहुंचना था।

रेल दुर्घटना के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए आंध्र प्रदेश और ओडिशा में विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पलाइन नंबर स्थापित किए गए हैं।

विजयनगरम के लिए नंबर हैं : 83331, 83332, 83333, 83334, 08922-221202, 08922-221206

विशाखापट्टनम : 83003, 83005, 83006, 0891-2746344, 0891-2746330, 08500358610, 08500358712

रायगढ़ा : 06856-223400, 06856-223500, 09439741181, 09439741071, 07681878777

खुर्दा : 0674-2490670

भुवनेश्वर स्टेशन : 06742543360

बेहरामपुर स्टेशन : 06802229632
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: