मंहगी पड़ी शाहरुख खान को देखने की चाहत, पूर्व पार्षद 'फरीद खान पठान' ने गँवा दी जान

fadeen-khan-pathan-dead-barodara-shah-rukh-khan-promotion
fadeen-khan-pathan-dead-barodara-shah-rukh-khan-promotion

वडोदरा, 24 जनवरी: शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए वडोदरा रेलवे स्टेशन पहुंचे एक शख्स की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। अभिनेता आगामी फिल्म 'रईस' के प्रचार के सिलसिले में अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से सोमवार को यहां पहुंचे थे। 

वडोदरा के हातीखाना इलाके में रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता फरीद खान पठान अपनी पत्नी और बेटी के साथ रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। यह परिवार शाहरुख खान का जबरदस्त प्रशंसक था। रेलवे प्लेटफॉर्म पर दिल का दौरा पड़ने से फरीद बेहोश हो गए। 

उनके परिजनों ने बताया कि उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

खबरों के अनुसार रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मचने के कारण उन्हें घुटन महसूस होने लगी और उसके बाद उन्हें दिल का दौरा पड़ गया। 

पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया जिसमें कुछ लोगों के सिर और चेहरों पर मामूली चोटें आईं। 

इस घटनाक्रम में रेलवे पुलिस के दो कांस्टेबल भी घायल हो गए। उनका इलाज चल रहा है। दोनों खतरे से बाहर हैं। 

अभिनेता फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया और निर्माता रितेश सिद्धवानी के साथ अगस्त क्रांति एक्सप्रेस से 'रईस' का प्रचार करने के लिए मुंबई से दिल्ली यात्रा कर रहे हैं। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: