पाकिस्तान जाकर रहने की बात करने वाले अभिनेता ओम पुरी का निधन

bollywood-actor-om-puri-death-heart-attack-6-january-2017
bollywood-actor-om-puri-death-heart-attack-6-january-2017

मुंबई, 6 जनवरी: दिग्गज अभिनेता ओम पुरी नहीं रहे। शुक्रवार सुबह अपने घर में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। वह 66 साल के थे। उनके एक पारिवारिक मित्र ने अभिनेता के निधन की पुष्टि की। वह हिन्दी सिने जगत के साथ-साथ कई हॉलीवुड फिल्मों का भी हिस्सा रहे।

उनकी गिनती समानांतर सिनेमा के प्रमुख कलाकारों में की जाती है। कई फिल्मी पुरस्कार हासिल कर चुके ओमपुरी को 'आरोहण' और 'अर्ध सत्य' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

ओम पूरी कुछ दिनों पहले विवादों में आये थे जब उन्होंने सैनिकों को लेकर शर्मनाक बयान दिया था, उन्होंने कहा था कि सैनिक अगर बॉर्डर पर रहेंगे तो मरेंगे ही, उन्हें किसने कहा था बॉर्डर पर जाने को। उन्होंने यह भी कहा था कि अगर भारत में उन्हें परेशान किया गया तो वे पाकिस्तान में जाकर बस जाएंगे। हालाँकि बाद में उन्होंने माफी भी माँगी थी और एक सैनिक परिवार के यहाँ जाकर फूट फूट कर रोये थे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: