2016 में बमबारी करने में ओबामा ने तोड़ दिया सबका रिकॉर्ड, पढ़ें, कितने गिराए बम

barack-obama-broken-record-of-bombari-air-strike-in-2016
barack-obama-broken-record-of-bombari-air-strike-in-2016

वाशिंगटन, 8 जनवरी: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के पिछले साल 2016 के कार्यकाल के दौरान अमेरिका ने सात देशों में एक अनुमान के अनुसार 26,171 बम गिराए, जो 2015 की तुलना में 3,027 अधिक थे।

विदेश संबंध परिषद की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकांश बम आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व वाले गठबंधन अभियान के तहत इराक और सीरिया में गिराए गए। अमेरिकी सैनिकों द्वारा दोनों देशों पर करीब 12,000 से अधिक बम गिराए गए।

इसके अतिरिक्त 1,337 विस्फोटक अफगानिस्तान में गिराए गए जो 2015 की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत अधिक है। 

ओबामा प्रशासन के पदभार छोड़ने से पहले सभी अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने की मूल योजना के बावजूद वर्तमान में अफगानिस्तान में 9,800 अमेरिकी सैनिक मौजूद हैं।

लीबिया में भी अमेरिकी बमबारी में वृद्धि हुई। उसे 496 विस्फोटकों का सामना करना पड़ा। अन्य 34 बम यमन और 14 बम सोमालिया में गिराए गए। इसके अलावा पाकिस्तान में तीन बम गिराए गए। 

इतनी बड़ी संख्या में बमबारी के बावजूद अमेरिका की इन सातों देशों में से किसी के साथ भी आधिकारिक तौर पर युद्ध की स्थिति नहीं रही है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

International

Post A Comment:

0 comments: