महात्मा गाँधी ने बेहतर ब्रांड हैं मोदी, अभी तो खादी से हटे है, रुपये से भी गायब होंगे: अनिल विज

anil-vij-controversial-statement-on-mahatma-gandhi
anil-vij-controversial-statement-on-mahatma-gandhi

New Delhi, 14 January: हरियाण के बीजेपी नेता और स्वस्थ्य मंत्री अनिल विज ने महात्मा गाँधी को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया है जिसके बाद हडकंप मच गया है। 

अनिल विज खादी ग्रामोद्योग के कैलेंडर में महात्मा गाँधी को हटाये जाने पर सफाई दे रहे थे, उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने महात्मा गाँधी की फोटो हटाकर सही किया है, आज की तारीख में प्रधानमंत्री मोदी महात्मा गाँधी से बेहतर ब्रांड हैं क्योंकि उनके आने से खादी की विक्री 34 फ़ीसदी बढ़ गयी है। प्रधानमंत्री मोदी को देखकर ही युवा खादी के वस्त्र अपना रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि गाँधी का नाम जुड़ने से ही खादी की दुर्गति हुई थी लेकिन मोदी के आने से खादी के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं। 

उन्होंने कहा कि जिस तरह खादी के साथ गाँधी का नाम जुड़ने से खादी की दुर्गति शुरू हो गयी उसी तरह से रुपये में गाँधी की फोटो जुड़ने से रुपये की भी दुर्गति शुरू हो गयी और उसकी कीमत गिर गयी। जिस पारकर से खादी से गाँधी की फोटो हटाई गयी है, धीरे धीरे रुपये से भी गाँधी की फोटो गायब हो जाएगी। 

विवाद बढ़ने पर अनिल विज ने ट्विटर पर सफाई दी है, उन्होंने कहा कि यह पार्टी का नहीं बल्कि मेरा निजी बयान है, अगर किसी को मेरे बयान से ठेस पहुँची हो तो मै माफी मांगता हूँ। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana

States

Post A Comment:

0 comments: