साजिद और वाजिद खान भाइयों ने BJP ज्वाइन किया, मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने पहनाई पगड़ी

sajid-and-wajid-khan-brothers-join-bjp-in-devendra-fadnavis-presence
sajid-and-wajid-khan-brothers-join-bjp-in-devendra-fadnavis-presence

Mumbai, 26 December: मुंबई से एक बड़ी खबर आयी है, खबर है कि साजिद और वाजिद खान भाइयों नें एक साथ बीजेपी ज्वाइन कर लिया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की मौजूदगी में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन किया और मुख्यमंत्री ने खुद दोनों भाइयों को पगड़ी पहनाई।

दोनों संगीतकार भाई नोटबंदी के बाद बीजेपी से प्रभावित हुए हैं, कल यूथ विंग बीजेपी ने अटल बिहारी वाजपेयी के जम्दीन पर एक प्रोग्राम आयोजित किया था, इसमें साजिद और वाजिद खान भाई भी शामिल हुए और बीजेपी ज्वाइन कर लिया।

साजिद और वाजिद खान उस्ताद सराफत खान के बेटे हैं और उन्होंने एक साथ कई फिल्मों का संगीत कंपोज किया है। मुख्य फ़िल्में हैं - तेरे नाम (2003), मुझसे शादी करोगी (2004), पार्टनर (2007), दबंग (2010) और अन्य।

फिल्मों के अलावा दोनों भाइयों ने IPL4 के थीम सॉंग 'धूम धूम धूम ढाका' भी कंपोज किया है, वाजिद खान ने खुद ही टाइटल सॉंग गाया है। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Entertainment

Post A Comment:

0 comments: