चारा डालकर चोरों को पकड़ रहे हैं ED और इनकम टैक्स वाले, बैंगलोर से भी 93 लाख रुपये जब्त: पढ़ें

notbandi-news-ed-seizes-rs-93-lakh-in-new-currency-from-bengaluru
notbandi-news

Bengaluru, 13 December: मोदी सरकार का चोर पकड़ो अभियान जोर शोर से चल रहा है, आज बेंगलुरु से भी तीन दलाल पकडे गए हैं जिसके पास से 93 लाख रुपये बरामद किये गए हैं, बरामद किये गए नोटों में से कुछ नोट 100 के और बाकी के नोट 2000 के हैं।

ये सभी नोट 7 दलालों के पास से बरामद किये गए हैं, इन्हें पकड़ने के लिए ED ने जाल बिछाया और ग्राहक बनकर खुद इनके पास गए और पुराने नोटों को बदलने की बात कही, दलाल इनकी बातों में आ गए। दलालों के बैंक वालों से संबंध थे और उन्हीं के साथ साठ-गाँठ करके वे कालेधन को सफ़ेद करते थे और बदले में मोटा कमीशन लेते थे।

ED ने इनके पास से पहले से ही मौजूद 93 लाख रुपये के नोट जब्त कर लिए, सभी नोट 2000 रुपये के थे, ED इनके और बैंक अधिकारीयों के संबंधो की जांच कर रहे हैं और जल्द ही बैंक वाले चोर भी गिरफ्तार किये जाएंगे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: