चोरों की खैर नहीं, मुंबई में पुलिस ने तीन लोगों ने पकडे 1.40 करोड़ रुपये के नए नोट

mumbai-police-detained-three-people-with-1-crore-40-lakh-rs-cash
mumbai-police-detained-three-people-with-1-crore-40-lakh-rs-cash

Mumbai, 17 December: नोटबंदी के बाद हर जगह से चोर पकडे जा रहे हैं। आज मुंबई के अँधेरी में भी पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है साथ ही उनके पास से 1 करोड़ 40 लाख रुपये की भारी भरकर राशि जब्त की है, सभी नोट 2000 रुपये के हैं। 
पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है, ऐसा लगता है कि बैंक मैनेजरों की साथ गाँठ से हर जगह कालेधन को सफ़ेद किया जा रहा है और नए नोटों को आम आदमी के बजाय बड़े आदमियों को सप्लाई किया जा रहा है।

अब तक इनकम टैक्स ने करीब 291 जगह छापे मारे हैं और करीब 316 करोड़ रुपये जब्त किये हैं, जिसमें से 80 करोड़ से अधिक नए नोट हैं जबकि 80 करोड़ रुपये की ज्वेलरी भी जब्त की है, कुल मिलाकर 393 करोड़ रुपये का माल जब्त किया है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Maharashtra

States

Post A Comment:

0 comments: