मैंने नोटबंदी करके देश को बर्बाद होने से बचाया है: MODI

modi-saved-country-by-notbandi-demonetisation-said-in-pune-rally
modi-saved-country-by-notbandi-demonetisation-said-in-pune-rally

पुणे, 24 दिसम्बर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि यदि पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा भ्रष्टाचार और काले धन के खिलाफ कार्रवाई करतीं तो उन्हें नोटबंदी जैसा कठोर फैसला लेने के लिए मजबूर नहीं होना पड़ता। मोदी ने कहा, "अगर पिछले 40 वर्षो में देश की समस्याओं का समाधान समय पर किया गया होता तो मुझे ऐसा कठोर फैसला नहीं लेना पड़ता।"

प्रधानमंत्री ने यहां 11,420 करोड़ रुपये की लागत से विकसित पुणे मेट्रो परियोजना का उद्घाटन करने के बाद कहा, "फैसले लेने में नाकाम रहे लोगों ने देश को कब्र में धकेल दिया..लेकिन जैसा वादा किया था मैंने देश को बचा लिया।"

नोटबंदी के अपने फैसले का पुरजोर समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री ने भ्रष्ट और काला धन रखने वाले लोगों को फिर से चेताया और कहा कि वे कानून का पालन करें और खुद को ईमानदारों को सूची में खड़ा करें।

उन्होंने कहा, "अगर वे अपनी आय की घोषणा नहीं करते तो कम से कम मैं तो नहीं सोने वाला।"

मोदी ने कहा कि 50 दिनों के बाद लोगों की नोटबंदी से हो रही तकलीफों से आराम मिल जाएगा, लेकिन भ्रष्ट और काला धन रखने वालों की तकलीफ बढ़ जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा और देश की गरीब जनता को इंसाफ मिलेगा।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Maharashtra

States

Post A Comment:

0 comments: