हैदराबाद विस्फोट में IM के 5 आतंकियों को फांसी की सजा

hyderabad-blast-5-terrorists-will-be-hanged-including-yasin-bhatkal
hyderabad-blast-5-terrorists-will-be-hanged-including-yasin-bhatkal

हैदराबाद, 19 दिसम्बर: साल 2013 के हैदराबाद विस्फोट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक विशेष अदालत ने पांच दोषियों को फांसी की सजा सुनाई जिसमें आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के सह-संस्थापक यासीन भटकल भी शामिल हैं। अदालत ने जिन दोषियों को फांसी की सुनाई है उनमें यासीन भटकल उर्फ सिद्दीबप्पा जरार, पाकिस्तानी नागरिक जिया उर रहमान उर्फ वकास और तीन अन्य असदुल्ला अख्तर उर्फ हड्डी, तहसीन अख्तर उर्फ मोनू और एजाज सईद उर्फ एजाज शेख शामिल हैं।

अदालत ने आरोपियों को गत 13 दिसंबर को राष्ट्र के खिलाफ युद्ध छेड़ने, आपराधिक साजिश रचने और हत्या करने समेत कई अपराधों के लिए दोषी माना था। 

शहर के दिलसुखनगर इलाके में 21 फरवरी, 2013 को हुए दोहरे विस्फोट में एक गर्भस्थ बच्चा समेत 18 लोगों की मौत हो गई थी और 131 अन्य घायल हुए थे।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: