ब्रिक्स सम्मेलन का LOGO देखकर कांग्रेस का बढ़ा सिरदर्द, बोले KAMAL को प्रमोट किया जा रहा

kamal-logo-brics-congress-object-and-protest-bjp-modi-sarkar, kamal logon brics, congress object brics logo, brics summit in goa
kamal-logo-brics-congress-object-and-protest-bjp-modi-sarkar

पणजी, 12 अक्टूबर: गोवा में कांग्रेस के एक सांसद ने निर्वाचन अधिकारियों को दी गई एक शिकायत में आगामी ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए 'कमल' के प्रतीक चिन्ह पर आपत्ति जताई है। राज्यसभा सांसद शांताराम नाईक ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दो दिवसीय शिखर सम्मेलन का राजनीतिकरण कर रही है और अपने चुनाव चिन्ह का प्रमोशन किया जा रहा है।

गोवा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में शिकायत दर्ज करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में नाईक ने कहा, "ब्रिक्स सम्मेलन के लिए कमल प्रतीक चिन्ह का इस्तेमाल किया जा रहा है, जबकि राज्य में साल 2017 के शुरुआत में चुनाव होने हैं।"

अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नारायण नावती को शिकायत सौंपने के बाद नाईक ने कहा, "कमल को प्रतीक चिन्ह के रूप में इस्तेमाल कर भाजपा ब्रिक्स का भगवाकरण कर रही है। कमल भाजपा का भी प्रतीक चिन्ह है।" 

नाईक ने भाजपा के कमल निशान के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग की।

गोवा में 8वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 15-16 सितंबर को निर्धारित है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: