लड़कों को भी सिखाया जाना चाहिए कि लड़कियों और पत्नी से कैसे पेश आना चाहिए: मृदुला सिन्हा

how-to-behave-from-girls-and-women-boys-should-be-teached-governor mridula sinha said. मृदुला सिन्हा राज्यपाल गोवा
how-to-behave-from-girls-and-women-boys-should-be-teached

पणजी, 23 अक्टूबर: गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने रविवार को कहा कि लड़कों को अच्छे मूल्य देने की जरूरत है ताकि वे जान सकें कि लड़कियों के साथ कैसे पेश आया जाता है। राजभवन में हिंदू महिलाओं के एक समूह से बातचीत में राज्यपाल ने यह बात कही।

गोवा सरकार की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि राज्यपाल ने कहा कि यह सामान्य रूप से प्रचलन में है कि लड़कियों को यह सिखाया जाता है कि वे कैसे बर्ताव करें और सम्मान दें लेकिन यही बात लड़कों को नहीं बताई जाती।

उन्होंने कहा, "इस बात की अविलंब जरूरत है कि लड़कों को भी अच्छे मूल्यों की शिक्षा दी जाए ताकि वे लड़कियों से व्यवहार का तरीका सीख सकें।"

मृदुला ने कहा, "यह सामान्य रूप से पाया जाता है कि परिवार में लड़कियों को सिखाया जाता है कि उन्हें पति के घर में कैसे रहना है और ससुराल के सदस्यों को सम्मान देना है। लेकिन, इसी तरह से लड़कों को नहीं सिखाया जाता। इसलिए हर परिवार के लिए जरूरी है कि वह इन्हीं मूल्यों से लड़कों को भी शिक्षित करे।"

राज्यपाल ने कहा, "ऐसा होने से वैवाहिक जीवन बहुत सफल होगा और इससे सामाजिक एवं पारिवारिक सौहार्द बढ़ेगा।"
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: