कांग्रेस के लिए बुरी खबर, CBI अदालत ने BJP नेता येदियुरप्पा को भ्रष्टाचार के आरोप से बरी किया

bad-news-for-congress-cbi-free-bs yeddyurappa-from-corruption-charges
bad-news-for-congress-cbi-free-yeddyurappa-from-corruption-charges

बेंगलुरु, 26 अक्टूबर: कांग्रेस के लिए एक बुरी खबर है क्योंकि बीजेपी के जिस एकमात्र नेता पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था आज उसे CBI अदालत ने भ्रष्टाचार के सभी आरोपों से पूरी तरह से बरी कर दिया और बीजेपी का दाग भी धुल गया। 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने बुधवार को बेल्लारी खनन मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेता बी.एस. येदियुरप्पा को रिश्वत के आरोपों से मुक्त कर दिया। येदियुरप्पा ने ट्वीट कर कहा, "न्याय किया गया है, मैं दोषमुक्त हो गया हूं।"

उन्होंने संकट के समय में साथ खड़े रहने वाले अपने शुभेच्छों, मित्रों और समर्थकों को धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा, "सत्यमेव जयते।"

साल 2011 में येदियुरप्पा पर खनिज संपन्न बेल्लारी जिले में लौह अयस्क के अवैध खनन में मिलीभगत का आरोप लगाया गया था।

जानकारी के लिए बता ने कि कांग्रेस के कई नेताओं पर भ्रष्टाचार और घोटाले के आरोप लगे हैं और कई जेल भी जा चुके हैं, कांग्रेस अपने आरोपों का बदला येदुरप्पा पर ताना मारकर लेती थी लेकिन अब कांग्रेस बीजेपी पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगा सकेगी। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: