कलकत्ता में जमात के 6 आतंकवादी गिरफ्तार

jamat-ul-mujaheddin-6-terrorist-arrested-in-kolkata-and-assam, assam, kolkata, jamat-ul-mujaheddin, atankwadi, terrorist,
jamat-ul-mujaheddin-6-terrorist-arrested-in-kolkata-and-assam

कोलकाता, 26 सितम्बर: असम और पश्चिम बंगाल से जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश के छह आतंकवादी गिरफ्तार किए गए हैं। इनमें से तीन बांग्लादेशी मूल के हैं। संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) विशाल गर्ग ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया, "कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के छह आतंकवादियों को गिरफ्तार किया।"

पुलिस अधिकारी ने कहा कि ये सभी सक्रिय रूप से जेएमबी के साथ जुड़े रहे हैं।

गर्ग ने कहा कि इनमें से चार आतंकवादी 2014 में बर्दवान जिले में हुए खागरागर विस्फोट मामले में वांछित हैं।

पुलिस ने इनके पास से लैपटॉप, मोबाइल फोन, तार, डेटोनेटर, पाउडर की तरह के कुछ पदार्थ और नकली पहचान-पत्र जब्त किए हैं।

गर्ग ने कहा, "हमें जानकारी मिली है कि ये लोग पूर्वोत्तर राज्यों में और दक्षिण भारत के कुछ भागों में छिपे हैं। इन पर एसटीएफ ने निगरानी बना रखी थी। हम उनकी कूट संचार प्रणाली को तोड़ने में सक्षम रहे।"

बर्दवान विस्फोट में दो संदिग्ध आतंकवादी मारे गए थे, जबकि तीसरा घायल हो गया था।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: