भारतीय वायुसेना ने बाढ़ में फंसे 24 श्रमिकों को बचाया

indian-airforce-rescued-24-workers-by-helicopter-in-telangana-mendak, indian airforce, mendak, telangana flood, airforce rescued, ndrf, flood in andhra pradesh
indian-airforce-rescued-24-workers-by-helicopter-in-telangana-mendak

हैदराबाद, 25 सितम्बर: भारतीय वायुसेना ने रविवार को तेलंगाना के मेडक जिले में शनिवार से आई बाढ़ में फंसे 24 श्रमिकों को बचाया। भारी बारिश के कारण शनिवार शाम को बचाव अभियान में बाधा आ गई थी। रविवार सुबह फिर से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया।

अधिकारियों ने कहा कि दो चेतक विमानों ने येदुपयाला में मंजीरा नदी में फंसे श्रमिकों को बचाया।

मध्यप्रदेश और ओडिशा के प्रवासी श्रमिक इलाके में तीन पुलों के निर्माण कार्य में लगे हुए थे।

राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम से यह सूचना मिलने के बाद कि नाव से बचाव कार्य संभव नहीं है, तेलंगाना विधानसभा के उपाध्यक्ष पद्म देवेंद्र रेड्डी और मेडक जिला जिलाधिकारी डी. रोनाल्ड रोस ने भारतीय वायुसेना से मदद मांगी।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

States

Post A Comment:

0 comments: